आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने रेल बैटरी चोरी का किया खुलासा, चोर व माल खरीदने वाला गिरफ्तार

आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने रेल बैटरी चोरी का किया खुलासा, चोर व माल खरीदने वाला गिरफ्तार

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेल गाड़ियों के रेक से इमरजेंसी लाइट व बैटरी चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ टीम ने चोरी में संलिप्त अभियुक्त तथा चोरी का माल खरीदने वाले रिसीवर को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है। आरपीएफ निरीक्षक कानपुर सेंट्रल सिद्धनाथ पाटीदार के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा लगातार सुरागरसी व गुप्त निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में 18 दिसंबर को डिटेक्टिव विंग कानपुर के एएसआई जय प्रकाश पाठक मय स्टाफ गश्त पर थे। चंदारी यार्ड में खड़े एक रेक के कोच के भीतर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया। रोकने का प्रयास करने पर वह रेलवे ट्रैक की ओर भागने लगा, जिसे टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक बोरी में 04 इमरजेंसी लाइट व बैटरियां बरामद हुईं। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम फहीम उर्फ पप्पू पुत्र मुस्तकीम (उम्र 37 वर्ष), निवासी सुजातगंज, कानपुर नगर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह यार्ड में खड़े रेक में चोरी कर उक्त सामान भूसाटोली चौराहा स्थित रामबाबू लाइट वाले की दुकान पर बेचता था। अभियुक्त की निशानदेही पर सिविल पुलिस के सहयोग से दुकान पर छापा मारकर दुकानदार कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामबाबू गुप्ता (उम्र 52 वर्ष), निवासी भूंसा टोली, कानपुर नगर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने रेल में प्रयुक्त होने वाली इमरजेंसी लाइट व बैटरी खरीदना स्वीकार किया तथा पूर्व में खरीदी गई 04 बैटरियां भी बरामद कराई गईं। आरपीएफ ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध 03 (यू.पी.) एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js