महापौर ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाईं संतोषजनक

महापौर ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाईं संतोषजनक

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। आज महापौर द्वारा जच्चा-बच्चा अस्पताल, दर्शनपुरवा स्थित रैन बसेरा एवं लाला लाजपत राय चिकित्सालय परिसर में सृजन सोसाइटी द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण में रजाई, गद्दे, स्वच्छ पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुव्यवस्थित एवं दुरुस्त पाई गईं। 

न बसेरा में ठहरे यात्रियों द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई, जिससे व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया। हालांकि, दर्शनपुरवा स्थित रैन बसेरा में केयर टेकर के अनुपस्थित पाए जाने पर महापौर द्वारा संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न होने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद पवन पाण्डेय, मनीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js