सेंट्रल स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से महिला समेत तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

सेंट्रल स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से महिला समेत तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार



Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने संयुक्त अभियान के तहत पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14037) से यात्रा कर रहे दो युवकों और एक युवती को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों के म्यांमार व बांग्लादेश का निवासी होने की पुष्टि हुई है। किसी के पास भी पासपोर्ट, वीजा या भारत में प्रवेश से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

हेल्पलाइन सूचना पर हुई कार्रवाई

आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, 24/25 दिसंबर की रात रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से सटीक सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाया।

रोहिंग्या कैंप से जुड़ा कनेक्शन

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पूर्व में बांग्लादेश स्थित रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. इब्राहिम (26 वर्ष), मो. हासिम (21 वर्ष) और शौकतारा (17 वर्ष) के रूप में हुई है।

असम से जम्मू जाने की थी योजना

पूछताछ में मो. इब्राहिम ने बताया कि वह वर्ष 2024 से जम्मू के नरवाल क्षेत्र में रह रहा था। 22 दिसंबर 2025 को वह असम के सिलचर से अपने दोस्त और साली के साथ दिल्ली होते हुए जम्मू जाने की योजना बना रहा था।

👆👆 बाइट= विवेक वर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ

कई जांच एजेंसियां सक्रिय

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), एटीएस, स्पेशल ब्रांच और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों ने तीनों से गहन पूछताछ की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे।

जीआरपी को सौंपे गए आरोपी

पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जीआरपी कानपुर सेंट्रल के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम व आप्रवासन कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि असम से जम्मू जाने का वास्तविक उद्देश्य क्या था और भारत में इनके संपर्क किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js