माती क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोज़र
ग्राम बारा में 20 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, ब्राइट ऐजल स्कूल के पीछे भी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश कानपुर देहात। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रवर्तन क्षेत्र माती के अन्तर्गत जोनल प्रभारी संदीप मोदनवाल के नेतृत्व में सोमवार को अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। टीम ने ग्राम बारा स्थित आराजी सं0-924, 929 एवं 931, झांसी हाईवे के किनारे लगभग 20 बीघा भूमि पर राशिद नसीम द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। साथ ही ब्राइट ऐजल स्कूल के पीछे चल रही अवैध प्लाटिंग को भी तोड़ा गया। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान प्रभारी अधिकारी एवं अवर अभियंता रमाकान्त के साथ प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अन्य अवैध प्लाटिंग की पहचान की जा रही है, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनता से अपील की गई कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग में प्लॉट न खरीदें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।




Post a Comment