केडीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा गुस्सा, पार्षद के नेतृत्व में धरना, नारेबाजी से गूंजा वीसी कार्यालय
अमीन रामलाल पर किसानों से वसूली और जमीन नपाई में धांधली के आरोप, सीवर समस्या के स्थायी समाधान की मांग
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। वार्ड 50 पनकी में बरसों से चली आ रही सीवर समस्या और केडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में रविवार को स्थानीय नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा। पार्षद अनुप्रिया दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने केडीए मुख्यालय पहुंचकर वीसी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भ्रष्टाचार बंद करो जनता को न्याय दो जैसे नारे लगते रहे। पार्षद अनुप्रिया दुबे ने आरोप लगाया कि रतनपुर सेक्टर-14, डूडा कॉलोनी, गंगागंज गांव और गंगागंज कॉलोनी में 20 वर्षों से सीवर लाइनें जाम हैं, लेकिन केडीए के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। कई बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि केडीए के अमीन रामलाल द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। जो किसान रुपये देता है, उसकी जमीन को वैध बताकर मकान बनवाया जाता है, जबकि जो पैसा नहीं देता, उसकी प्लॉटिंग को अतिक्रमण बताकर ध्वस्त कर दिया जाता है। आरोप है कि जांच आदेश के बावजूद रामलाल ने मोबाइल बंद कर छुट्टी ले ली ताकि नाप नहीं हो सके। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भ्रष्टाचार के इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अमीन रामलाल को तत्काल हटाया जाए और क्षेत्र की सीवर व्यवस्था को प्राथमिकता पर सुधारा जाए। धरने में पूर्व पार्षद अशोक दुबे, दीपु, पंकज, सीमा, शिवम्, शेखर, विवेक, राहुल तिवारी, राजेश, जय, उर्मिला, राजू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।




Post a Comment