सेंट्रल स्टेशन पर बच्ची के अपहरण की झूठी सूचना का जीआरपी ने किया खुलासा

सेंट्रल स्टेशन पर बच्ची के अपहरण की झूठी सूचना का जीआरपी ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश कानपुर। ऑपरेशन मुस्कान और मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला यात्रियों की सुरक्षा व जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रविवार को अपहरण की एक सनसनीखेज सूचना ने हड़कंप मचा दिया। सूचना थी कि एक महिला यात्री की तीन वर्षीय बच्ची का प्लेटफार्म नंबर 8/9 से अपहरण हो गया है। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से महिला कल्पना पत्नी राजेश राजपूत निवासी परतीतपुरवा, बरौली (जनपद कन्नौज) से संपर्क साधा। महिला ने बताया कि पति से विवाद के चलते वह अपने पिता के साथ मायके जलालगढ़, जिला पूर्णिया (बिहार) जा रही थी और उसी दौरान उसने बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने क्यूआरटी टीम सहित पांच पुलिस टीमों का गठन किया। समूचे प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे ट्रैक के आस-पास खोजबीन की गई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक टीम को महिला के ससुराल कन्नौज भेजा गया, जहां जांच में पता चला कि बच्ची अपने पिता और परिजनों के साथ घर पर ही सकुशल मौजूद है। जीआरपी टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बच्ची को नियमानुसार उसकी मां को सौंपा। प्रारंभिक जांच में मामला झूठी सूचना का निकला। जीआरपी टीम ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर मामले का सफल अनावरण किया। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की खोजबीन हेतु ऑपरेशन मुस्कान एवं मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जीआरपी टीम सतर्कता से काम कर रही है। यात्रियों से अपील है कि वे किसी भी स्थिति में घबराकर झूठी सूचना न दें।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js