जीटी रोड बनी डर की सड़क, टिमटिमाती लाइटें कर रहीं डिस्को शो
फिल्मी सीन बना कानपुर का सीओडी पुल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। शहर की सबसे व्यस्त जीटी रोड का सीओडी पुल इन दिनों किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा नजर आ रहा है। जरीब चौकी से रामा देवी चौराहे तक करीब आठ किलोमीटर के दायरे में लगी सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें लगातार जल-बुझ रही हैं। कभी पूरी सड़क अंधेरे में डूब जाती है, तो कभी तेज़ रोशनी आंखों को चौंधिया देती है। यह टिमटिमाहट न सिर्फ डरावना माहौल बना रही है, बल्कि राहगीरों के लिए परेशानी और खतरा दोनों का सबब बन गई है। रोजाना इस मार्ग से लाखों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। सीओडी पुल के ऊपर और नीचे दोनों तरफ लाइटों के बार-बार जलने-बुझने से वाहन चालकों की आंखें चकरा जाती हैं।
रात में ट्रैफिक कम होने पर लोग इस रास्ते से गुजरने से भी कतराने लगे हैं। स्थानीय निवासी राहुल व राकेश गुप्ता ने बताया कि कई महीनों से लाइटें खराब हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि अंधेरे और रोशनी के बीच झिलमिल करती लाइटें हादसे को न्योता दे रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इस इलाके के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इसे डर की सड़क और डिस्को लाइट रोड’ जैसे नामों से पोस्ट कर रहे हैं।
इस संबंध में नगर निगम के मार्ग प्रकाश अधिकारी विद्या सागर ने बताया कि जीटी रोड पर पावर सप्लाई में रुकावट आने से लाइटें बार-बार बंद और चालू हो रही हैं। रेल बाजार से सीओडी पुल तक के बीच पावर वोल्टेज कम मिलने के कारण यह दिक्कत उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि नजदीकी केसा हाउस से समन्वय बनाकर जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। कार्य पूरा होते ही सभी लाइटें सामान्य रूप से जलने लगेंगी।






Post a Comment