दिल्ली में ऑपरेशन न्यू ईयर: स्पेशल सेल ने 100 करोड़ की ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़
Today crime news
दिल्ली। नए साल से पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक बड़े ऑपरेशन ‘न्यू ईयर’ के तहत अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में दिल्ली और बेंगलुरु से चार ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सिंथेटिक ड्रग्स और निर्माण सामग्री बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह दिल्ली में मोबाइल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री संचालित कर रहा था, जहां बड़े पैमाने पर सिंथेटिक ड्रग्स का उत्पादन होता था। यह खेप नए साल के जश्न, रेव पार्टियों और हाई-प्रोफाइल आयोजनों में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरण, केमिकल्स और तैयार माल जब्त किया है।
स्पेशल सेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। विदेशी सप्लाई चैन और डिजिटल भुगतान से जुड़े कई सुराग मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। टीम ने दिल्ली-NCR सहित कई स्थानों पर रेड की है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी की संभावना जताई है।पुलिस का कहना है कि यदि यह नेटवर्क सक्रिय रहता, तो सैकड़ों करोड़ का अवैध कारोबार नए साल के दौरान फैल सकता था। स्पेशल सेल की इस कार्रवाई से न केवल एक बड़े ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, बल्कि त्योहारों के दौरान संभावित नशा तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगा है।


Post a Comment