शहर की सुंदरता बढ़ाने को नगर निगम का अभियान जारी — अब तक 96,775 अवैध विज्ञापन पट्ट हटाए गए
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर क्षेत्र की सौंदर्यवृद्धि और स्वच्छता बनाए रखने के लिए कानपुर नगर निगम ने अवैध और अनधिकृत विज्ञापनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत शहर के विभिन्न जोनों में सड़कों, चौराहों, बिजली के खंभों, सार्वजनिक भवनों और हरित पट्टियों से विज्ञापन पटलों को हटाया जा रहा है। मंगलवार को हुई कार्रवाई में 800 अवैध पटल हटे मंगलवार को नगर निगम की टीमों ने शहर भर में अभियान चलाकर कुल 800 अवैध विज्ञापन पटलों को हटाया। इनमें 650 बैनर, 65 बिल बोर्ड और 85 रोड साइड फ्लेक्स/बोर्ड शामिल हैं। यह कार्रवाई स्थानीय थानों के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से की गई। अप्रैल से अब तक 96,775 पटलों को हटाया गया विज्ञापन विभाग द्वारा अप्रैल 2025 से अब तक कानपुर नगर निगम सीमा में कुल 96,775 अवैध विज्ञापन पटलों को हटाया जा चुका है।
इनमें
बैनर : 81,107, फ्लेक्स बोर्ड : 7,942, रोड साइड बैनर : 7,163
,यूनिपोल : 10, होर्डिंग : 75, स्टिकर : 415
👇👇
इसके अलावा विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने वालों से अब तक ₹3,51,535 का जुर्माना वसूला गया है।


Post a Comment