सीएम ग्रिड योजना की सड़क निर्माण में लापरवाही, ठेकेदार कंपनी पर 3 लाख का जुर्माना
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों के निर्माण में ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही सामने आई है। स्वरूप नगर से मटका तिराहा होते हुए ग्वालिन चौराहा तक चल रहे निर्माण कार्य में नगर निगम के अवर अभियंता ने गंभीर खामियां पकड़ी हैं। जांच में पाया गया कि ठेकेदार कंपनी ने पाइप लाइन के नीचे मानक के विपरीत बेस तैयार किया था। इस पर कंपनी को नोटिस जारी करते हुए 3 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है और अनुबंध के अनुरूप कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 1.50 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण सीएम ग्रिड योजना के तहत 18.31 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य मेसर्स एसएस इन्फाजोन प्रा. लि. को सौंपा गया है। अवर अभियंता सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन के नीचे आवश्यक 1:4:8 बेस कंक्रीट का प्रयोग नहीं किया गया था। इसके स्थान पर कंपनी ने जीएसबी बेस तैयार कर कार्य किया, जो मानकों के विपरीत है। उन्होंने बताया कि पहले भी कंपनी को इस संबंध में नोटिस जारी की जा चुकी थी, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। निर्माण स्थल पर न तो लैब की व्यवस्था पाई गई और न ही समुचित बैरीकेटिंग। निरीक्षण के समय कोई तकनीकी स्टाफ भी मौजूद नहीं था। नगर निगम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अर्थदंड लगाया और कंपनी को निर्धारित मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment