केन्द्रीय कार्यशाला रावतपुर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई भगवान विश्वकर्मा पूजा

केन्द्रीय कार्यशाला रावतपुर में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई भगवान विश्वकर्मा पूजा

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। केन्द्रीय कार्यशाला रावतपुर में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की वार्षिक पूजा-अर्चना बड़े ही श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कार्यशाला के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर पारंपरिक विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया और प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुशवाहा, प्रशासनिक अधिकारी विंदू प्रसाद, रवी मिश्रा, हरिनारायण, राजकुमार, अखिलेश, भानू, शिवा, जहीर, महेश्वर, मनोज, मकबूल, दिनेश, अरविंद, देवेन्द्र, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि और कार्यस्थल की उन्नति के लिए प्रार्थना की।पूजा के दौरान कार्यशाला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो उठा और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण कर आपसी सौहार्द एवं सहयोग की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया। कर्मचारियों ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है। उनकी कृपा से कार्यस्थल पर सुरक्षा, कुशलता और प्रगति बनी रहती है। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि टीम भावना और आपसी सहयोग से कार्यशाला के विकास में योगदान देंगे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js