सरसौल में पासी समाज का जोरदार विरोध, शौकत अली की फोटो पर जताई नाराजगी
महाराजा सुहेलदेव का अपमान बर्दाश्त नहीं, पासी समाज ने शौकत अली के खिलाफ किया प्रदर्शन
बबलू पासवान के नेतृत्व में पासी समाज का आक्रोश, जनसभा में फोटो पर जूते दिखाकर विरोध
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। सरसौल स्थित पासवान हवेली पर रविवार को पासी समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाजसेवी एकत्र हुए। हाल ही में एआईएमआईए के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा चक्रवर्ती सम्राट एवं राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेलदेव पासी को “लुटेरा” कहे जाने पर समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबलू पासवान ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का अपमान पूरे समाज का अपमान है और इसे किसी भी कीमत पर सहा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पासी समाज के महापुरुषों का योगदान अमिट है और उनका सम्मान सुरक्षित रखना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है। जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा उमाकांत पासवान ने शौकत अली से सार्वजनिक माफी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र माफी नहीं मांगी गई तो जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
बैठक के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शौकत अली की फोटो पर जूते रखकर विरोध दर्ज कराया और नाराजगी जताई। इस दौरान बाबूराम पासवान, रोहित पासवान, अनुराग पासवान अंकुल वर्मा, दीपक पासवान मनीष पासवान, सत्या पासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने “महाराजा सुहेलदेव अमर रहें”, “वीरांगना उदा देवी अमर रहें” और “पासी समाज जिंदाबाद” के नारे लगाए।
Post a Comment