कानपुर होगा रेबीज मुक्त : नगर निगम की मास एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव आज से
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर, 3 सितम्बर। शहर को रेबीज मुक्त बनाने की दिशा में कानपुर नगर निगम बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार, 04 सितम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे से मास एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की जाएगी। नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे इस अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगी।
अभियान के तहत नगर निगम ने विशेष रूप से समर्पित वाहनों और प्रशिक्षित टीमों की व्यवस्था की है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्ट्रीट डॉग्स को नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीका लगाएंगी। इस मुहिम में नगर निगम के साथ कई सामाजिक संगठन, एनजीओ और एनिमल वेलफेयर ग्रुप्स भी सहयोग कर रहे हैं।
महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने कहा कि “रेबीज से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर टीकाकरण है। नगर निगम का प्रयास है कि कानपुर को पूरी तरह रेबीज मुक्त बनाया जाए। इसमें जनसहयोग की भूमिका सबसे अहम है।
अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को रेबीज मुक्त बनाना है, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना भी है ताकि भविष्य में किसी को इस खतरनाक बीमारी का सामना न करना पड़े।
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 4 सितम्बर को आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हों और इस जनहितकारी प्रयास को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
Post a Comment