अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर नकेल, नगर निगम ने शुरू की कार्यवाही

अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर नकेल, नगर निगम ने शुरू की कार्यवाही

जलभराव से निजात और यातायात सुचारु करने के लिए नगर आयुक्त सक्रिय


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को अपने नियमित भ्रमण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता और वर्षा से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने नालों की सफाई और जलभराव निस्तारण कार्यों का गहन परीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो तथा नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रमुख बाजारों और व्यस्त क्षेत्रों में अतिक्रमण व अवैधानिक पार्किंग से यातायात प्रभावित हो रहा है। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम ने वेंडिंग ज़ोन व पार्किंग स्थलों के चिन्हांकन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। स्वरूप नगर मुख्य बाजार, कंपनी बाग, तुलसी उपवन सहित 30 से अधिक स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है। इन स्थानों को व्यवस्थित रूप से विकसित कर नागरिकों को सुविधाजनक पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना, अतिक्रमण समाप्त करना और छोटे दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों को व्यवस्थित स्थान प्रदान करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा अवैधानिक पार्किंग और अतिक्रमण से बचें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु और बेहतर बन सके।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js