सड़कें बदहाल, गड्ढों से गुजर रहे वाहन
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। बारिश में जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत अब तक शुरू नहीं हो सकी है। डीएम ने पीडब्ल्यूडी को 20 सितंबर तक गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन हालात जस के तस बने हैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की अधिकांश सड़कें छोटे-बड़े गड्ढों से पट चुकी हैं। वाहन सवार रोजाना धूल और झटके झेलते हुए गुजरने को मजबूर हैं। अब अधिकारी 2 अक्टूबर तक पैचवर्क का दावा कर रहे हैं। जीटी रोड और कालपी रोड जैसे प्रमुख मार्ग बुरी तरह उखड़ चुके हैं। जरीब चौकी क्रॉसिंग पर दोनों ओर बड़े गड्ढे हो गए हैं। रोजाना करीब पांच लाख वाहन इन मार्गों से गुजरते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कई बार दोपहिया सवार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। जीटी रोड का आईआईटी तक का हिस्सा जर्जर हो चुका है। बगिया क्रॉसिंग से आवास विकास तक बनने वाली सड़क का काम एक साल बाद भी केवल 40 फीसदी ही हो सका है। यहां करीब एक किलोमीटर तक गड्ढों में जलभराव रहता है। इसी तरह, गूबा गार्डन क्रॉसिंग से सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल तक की सड़क पर 60-70 गड्ढे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दस कदम पर गड्ढा है, जिससे वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है।
वर्जन :::: दशहरा तक सभी मार्गों पर पैच वर्क कर दिया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर दुर्गा पूजा और रामलीला पंडालों के आसपास के मार्गों को 22 सितंबर तक दुरुस्त कर दिया जाएगा। अन्य सड़कों पर दो अक्तूबर तक पैचवर्क कर दिया जाएगा। - सुधीर कुमार, नगर आयुक्त
वर्जन:::
जहां बारिश में सड़कें खराब हुई थी, वहां सीमेंट डालकर कच्चा पैच वर्क कराया था। दोबारा बारिश होने से पक्का पैचवर्क नहीं हो सका। बारिश थमे तो प्लांट चालू करा इन्हें बनाया जाएगा। इन्हें 23 से 24 सितंबर तक पूरा करा लिया जाएगा। - अनूप कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी
Post a Comment