कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से नाबालिग लापता किशोरी बरामद

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से नाबालिग लापता किशोरी बरामद

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा गया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे डी. प्रकाश के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सफलता मिली। जानकारी के अनुसार, थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान थाना पाली जनपद ललितपुर से सूचना मिली कि थाना पाली क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। सूचना मिलते ही जीआरपी कानपुर की क्यूआरटी और अतिरिक्त टीमों ने प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतिक्षालय और ट्रेनों में सघन चेकिंग की। जांच के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अजीत प्रताप और टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1/10 पर दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में संदिग्ध यात्री के साथ उक्त लड़की को बरामद कर लिया। लड़की को तत्काल महिला हेल्प डेस्क पर लाया गया और आवश्यक पूछताछ के बाद परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बच्ची सुरक्षित अपने घर पहुंच सकी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js