रात ढलते ही दहशत, चोरी की अफवाहों से जागते लोग
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर चौकी इलाके में इन दिनों चोरी की घटनाओं और अफवाहों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग रातभर चैन से सो नहीं पा रहे। दिन में गलियां सामान्य और रौनकभरी दिखती हैं, लेकिन रात होते ही हर घर में सन्नाटा और चौकसी दोनों का माहौल बन जाता है। पीएसी मोड़ और शहदुल्लहपुर इलाके में अफवाह फैली है कि चोर पास के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं। कई लोगों का कहना है कि देर रात घरों के पीछे लगे पेड़ों की टहनियां जोर-जोर से हिलती दिखाई दीं। इतनी रात में पेड़ कौन हिला रहा है, इस पर लोगों को शक हुआ कि चोर ही छिपे होंगे। इस अफवाह ने लोगों में डर और बेचैनी और बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निगरानी करने को मजबूर हैं। केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं और बच्चे भी देर रात तक मोहल्ले की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार ताले टूटने और चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। गश्त और निगरानी की कमी के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे रात में वारदात की कोशिश करते हैं। परिवारों की नींद पूरी तरह छिन चुकी है। लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर बारी-बारी से घरों और गलियों की चौकसी कर रहे हैं। अफवाह है या हकीकत, लेकिन इस डर ने पूरे क्षेत्र को जकड़ लिया है। निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त तेज करने और नाकाबंदी कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक चोरों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक भय का माहौल कम नहीं होगा। लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द ही सक्रिय होकर बदमाशों को पकड़कर क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बहाल करे।
Post a Comment