गद्दे के नीचे छिपे सपा नेता कैश खां, कन्नौज पुलिस ने किया गिरफ्तार
कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता कैश खां गद्दे के नीचे छिपे मिले। गुंडा एक्ट में जिला बदर नेता को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया।
Today crime news
उत्तर प्रदेश कन्नौज 3 सितंबर। सपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष और अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खां को कन्नौज पुलिस ने बुधवार को बेहद फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। गुंडा एक्ट में जिला बदर किए गए कैश खां पुलिस से बचने के लिए छज्जे पर रखे गद्दे के नीचे छिप गए थे। पुलिस की तलाशी पूरी होने के बाद जब टीम लौटने ही वाली थी, तभी एक सिपाही को गद्दा संदिग्ध लगा। गद्दा हटाते ही उसमें दबे कैश खां मिले और गिरफ्तार कर लिए गए।
इस पूरी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैश खां पर कई गंभीर आरोप
कैश खां पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
28 जुलाई को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुंडा एक्ट में 6 माह के लिए जिला बदर किया था।
इसके बावजूद वह मोहल्ले में ही रिश्तेदार के घर छिपे थे।
अखिलेश से नजदीकियां और सियासी हलचल
कैश खां का सपा नेतृत्व से गहरा जुड़ाव माना जाता है। 25 जुलाई को अखिलेश यादव खुद उनके घर पहुंचे थे और परिवार से मुलाकात की थी। डिंपल यादव के साथ भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। यही वजह है कि गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
👆 (वॉयरल वीडिओ)
पुराने विवाद भी रहे हैं
कैश खां पर दबंगई कर मंदिर और मस्जिद की जमीन कब्जाने के आरोप।
6 जनवरी को उनके अवैध मैरिज हॉल पर बुलडोजर चला था।
प्रशासन का दावा—सपा शासनकाल में कब्जा कर निर्माण कराया गया।
एसपी विनोद कुमार ने कहा कि कैश खां जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर मोहल्ले में छिपे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Post a Comment