आरपीएफ व जीआरपी सेन्ट्रल की संयुक्त कार्रवाई में दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ व जीआरपी सेन्ट्रल की संयुक्त कार्रवाई में दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले दो आरोपितों को दबोचकर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर आरपीएफ एन.एन. पाटीदार एवं इंस्पेक्टर जीआरपी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी तथा सीआईबी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 10 से आगे हैरिसगंज पुल के निकट दो व्यक्तियों को 38 बोतल विदेशी शराब (रॉयल स्टेग एवं सिग्नेचर व्हिस्की, 750 मिली लीटर) कुल 28,500 मिली लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 हजार रुपये है, के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी पहचान सोनू कुमार (पुत्र महेश प्रसाद शाह) एवं रोशन कुमार शाह (पुत्र अशोक कुमार शाह), निवासी राघोपुर बलाट, थाना राजनगर, जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में बताई। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे हरियाणा से कम कीमत पर शराब खरीदकर रेलवे मार्ग से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। आरपीएफ एवं जीआरपी ने बताया कि मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के लिए रेलवे को सुगम साधन मानकर कई गिरोह सक्रिय रहते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है और तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js