सेंट्रल स्टेशन पर विशेष चेकिंग, अवैध वेंडरों पर नकेल

सेंट्रल स्टेशन पर विशेष चेकिंग, अवैध वेंडरों पर नकेल


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़ी लापरवाहियों पर अब रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है। उप मुख्य यातायात प्रबंधक/कानपुर आशुतोष सिंह के दिशा-निर्देशन में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वाणिज्य निरीक्षक विनय अभ्भी, वाणिज्य निरीक्षक के.डी. मीणा, खानपान निरीक्षक गौरव कुमार तथा मुख्य टिकट निरीक्षक रोमी चतुर्वेदी की टीम ने सघन जांच की। 3 सितंबर से अब तक 9 अवैध वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया है। वहीं, अनियमितताओं पर कार्रवाई करते हुए रेल राजस्व में 46,000 की वसूली की गई। प्रशासन द्वारा यात्रियों से फीडबैक फॉर्म भरवाकर उनकी संतुष्टि का मूल्यांकन भी किया गया। जांच टीम ने यात्रियों को खानपान वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक भुगतान न करने और बिना टिकट यात्रा न करने के लिए जागरूक किया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js