सेंट्रल स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते, 3 नाबालिग लड़कियां सुरक्षित

सेंट्रल स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते, 3 नाबालिग लड़कियां सुरक्षित

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर सेंट्रल ने ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते के तहत गश्त के दौरान कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित किया। पूछताछ में वे पश्चिमी चंपारण (बिहार) की रहने वाली पाई गईं, जो बिना बताए घर से निकल आई थीं। आरपीएफ ने तत्काल चाइल्ड लाइन को सूचना देकर काउंसलिंग कराकर उन्हें सुरक्षित सुपुर्द किया। यह कार्यवाही बच्चों की सुरक्षा के प्रति आरपीएफ की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js