प्रधानमंत्री आवास मेला–शहरी का आयोजन, लाभार्थियों को मिली चाबियां

प्रधानमंत्री आवास मेला–शहरी का आयोजन, लाभार्थियों को मिली चाबियां

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंगीकार अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास मेला–शहरी का आयोजन मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना दिवस को प्रदेशभर में मेले के रूप में मनाया जा रहा है।


 भारत सरकार की यह योजना आवासहीन लोगों को पक्की छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित है। मेयर ने बताया कि जिन पात्र परिवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान लाभार्थियों को योजना से संबंधित सभी जानकारियां भी दी गईं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तीन लाभार्थियों—अनुल कुमार, पूनम और सुनीता—को मेयर और नगर आयुक्त ने आवास की चाबियां सौंपीं। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित हुई। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि मेला स्थल पर विभिन्न विभागों, बैंकों और योजनाओं के स्टाल लगाए गए हैं, ताकि जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, नेडा, जिला पूर्ति विभाग सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके। 

मेले से पूर्व सुबह बारादेवी मंदिर क्षेत्र से रैली निकाली गई, जिसमें मेयर, नगर आयुक्त, डूडा परियोजना अधिकारी और नगर निगम कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में लोगों को स्वच्छता, प्लास्टिक बैग के प्रयोग से बचाव और कूड़ा निस्तारण जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js