कानपुर सेंट्रल पर चेकिंग अभियान, खानपान स्टॉल सील, 32 यात्रियों पर जुर्माना
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने दिए कड़े निर्देश
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। प्रयागराज मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर करने और रेलवे राजस्व में वृद्धि के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला और सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग दिनेश कुमार ने सुपरवाइजरो व चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ किया। जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 6/7 पर प्रदीप जैन द्वारा संचालित खानपान स्टॉल से एक यात्री को रेलनीर पानी की बोतल 15 रुपये के बजाय 20 रुपये में बेची जाती मिली। इस पर रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टॉल को 48 घंटे के लिए बंद करा दिया।ट्रेनों में भी चेकिंग गाड़ी संख्या 12561 की पेंट्रीकार की जांच में मैनेजर के पास वैध दस्तावेज न मिलने पर 3239 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी गाड़ी में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते पाए गए 32 यात्रियों से 16,880 रुपये वसूले गए। स्टेशन पर अनुशासन के निर्देश निरीक्षण के दौरान कुलियों को अपनी ट्रॉलियां उचित स्थान पर व्यवस्थित रखने और कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी व बैज के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि प्रयागराज मंडल में ऐसे जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे। अव्यवस्था और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment