शहर में अवैध पार्किंग पर सख्ती, 7 नए स्थल हुए चयनित

शहर में अवैध पार्किंग पर सख्ती, 7 नए स्थल हुए चयनित

नगर निगम ने जोन–4 में किया निरीक्षण, नई पॉलिसी के तहत होगी शुल्क वसूली

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम ने शहर में चल रही अवैध पार्किंग पर सख्ती शुरू कर दी है। पार्किंग प्रबंधन समिति गठित होने के बाद निगम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। जोन–4 में जांच के दौरान 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर चल रही पार्किंग को चिह्नित किया गया। निगम ने इस जोन में 7 संभावित पार्किंग स्थलों का चयन किया है। इसी तरह पूरे शहर में जांच अभियान जारी है।

फिलहाल दो ही वैध पार्किंग स्थल

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, अभी केवल नगर निगम परिसर और अटल घाट की पार्किंग ही वैध हैं। शहर में 17 स्थानों पर कोर्ट के स्टे आदेश के चलते पार्किंग का संचालन हो रहा है, जिन पर लगातार सुनवाई जारी है। इनके अलावा संचालित सभी पार्किंग अवैध मानी जा रही हैं।

नई पॉलिसी के तहत विकास

निगम की योजना है कि पार्किंग स्थलों को नए सिरे से विकसित किया जाए। नियमों के तहत टॉयलेट, पेयजल, टिन शेड और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था अनिवार्य होगी। इसके साथ ही, पार्किंग शुल्क की वसूली भी नई पॉलिसी के तहत होगी। अपर नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव ने प्रभारी पार्किंग को निविदा की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निगम का कहना है कि जल्द ही शहरवासियों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js