वार्ड 24 में सीवर भराव से हाहाकार

 वार्ड 24 में सीवर भराव से हाहाकार

विभागों की टाल-मटोली से जनता बेहाल, बदबूदार पानी घरों तक घुसा


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। वार्ड 24 की जनता सीवर जलभराव से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। पूर्व पार्षद के कार्यकाल में डाली गई सीवर लाइन अब लगातार ओवरफ्लो होकर बदबूदार गंदगी और मल-मूत्र सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है। हालात यह हैं कि क्षेत्रीय नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। लोगों का आरोप है कि मौजूदा भाजपा पार्षद वेद प्रकाश उर्फ़ छोटी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। शिकायतें करने के बाद भी समस्या जस की तस है। जब जलकल के जोन-2 के जेई प्रदीप मौर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा— “यह कार्य जल निगम का है, वही देखेगा।” दूसरी ओर जल निगम के जेई अजीत का कहना है कि “लाइनों की टेस्टिंग चल रही है, रामा देवी में कई जगह लाइन बैठ चुकी है। प्रस्ताव भेजा गया है, पास होने के बाद ही समाधान होगा। स्थानीय लोगों का गुस्सा भी अब खुलकर सामने आ रहा है। निवासी आशीष कुमार ने कहा, गंदा पानी हमारे घरों में घुस जाता है। बच्चे बीमार हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं मोहल्ले की महिला शिमला देवी का कहना है, “हर रोज बदबू में जी रहे हैं। शिकायत करने पर अधिकारी एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हैं। अगर समस्या नहीं सुलझी तो हम सड़क पर उतरेंगे। स्पष्ट है कि जल निगम और जलकल दोनों ही जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं, और इस बीच जनता गंदगी के बीच रहने को मजबूर है। क्षेत्रीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। जनता ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js