नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, दूसरी शादी से नाराज़ दामाद ने ससुर की नाक काटी
पत्नी की बेवफाई के दो मामले सामने आए हैं...
Today crime news
राजस्थान। पत्नी की बेवफाई और दामाद की हैवानियत के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक में पति ने मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया और टीचर बनाया। बाद में वह धोखा दे गई और दूसरे मामले में पत्नी की दूसरी शादी से गुस्साए दामाद ने ससुर की नाक काट डाली। राजस्थान में दामाद द्वारा ससुर की नाक काट देने का मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना पुलिस थाने इलाके के भागभरे की बेरी का है। यहां के रमेश की शादी मोहनलाल की बेटी देवी से हुई थी। पिछले कुछ माह से पति-पत्नी का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था।
मनमुटाव व अनबन के चलते पत्नी 20 दिन पहले मायके आ गई और सांचोर जाकर किसी दूसरे युवक से शादी कर ली। इस बात से नाराज होकर दामाद रमेश ने 1 अगस्त 2025 की सुबह जानलेवा हमला कर अपने ससुर मोहनलाल की नाक काट दी। धोरीमन्ना थाना पुलिस ने आरोपी रमेश को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। दूसरे मामला उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा है। ज्योति मौर्य ने नौकरी लगने के बाद अपने पति आलोक मौर्य को छोड़ दिया था, जिसने उसे शादी के बाद पढ़ाया। इसी तरह मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर इलाके से जिला कलेक्टर तक पहुंचा है।
पीड़ित अनूप कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के बाद मजदूरी करके उन्होंने पत्नी पंकज कुमारी को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाया, लेकिन सरकारी शिक्षक बनने के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और उसने अनूप को छोड़ दिया। मामले में खुद पंकज कुमारी का बयान भी सामने आया है। पंकज कुमारी ने बताया कि उसकी शादी हुई थी तब वह नाबालिग थी। पंकज कुमारी ने दावा किया कि वह विवाह के समय नाबालिग थी और उसे शादी की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। उसके दस्तावेज चोरी करके फर्जी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लिया गया।
Post a Comment