यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार 

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने के लिए जाने जाते हैं। आरोपियों के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन और 12,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं, पुलिस की जानकारी के अनुसार जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,85,000 रुपये है। आरोपी शाहरूख असलम खान उम्र 32 वर्ष, निवासी मुख्तार अंसारी के किराये के मकान में सफी होटल के सामने बड़ा मैदान बाबा स्वीट बेकनगंज थाना बेकनगंज जिला कानपुर नगर रंजीत गौतम उर्फ रंजीत कुमार उम्र 34 वर्ष, निवासी कर्नलगंज थाना बजरिया जिला कानपुर नगर राजन यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम मऊ थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात स्टेशन के आउटर पर ट्रेनों के धीमी होने पर खिड़की और दरवाजे के पास यात्रियों के सामान को निशाना बनाकर चोरी करना स्टेशनों से यात्रियों के साथ यात्रा शुरू कर आउटर क्षेत्र में ट्रेन की गति कम होने पर यात्रियों के सामान चोरी करना आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों से की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js