बच्चों के साथ कान्हा उपवन किशनपुर गौशाला में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

बच्चों के साथ कान्हा उपवन किशनपुर गौशाला में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी 

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ 100 से अधिक स्थानीय बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया




Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर । नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देश पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा उपवन किशनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने भाग लिया और गौपूजन तथा कृष्ण पूजन किया। गौशाला में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और गौसेवकों द्वारा गौपूजन किया गया। 100 से अधिक स्थानीय बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और गौपूजन व कृष्ण पूजन किया। बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की गई। गौसेवकों, पशुप्रेमियों और बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन किया आईआईटी कानपुर की टीम ने गौशाला का भ्रमण किया और गौसंरक्षण, संवर्धन आदि विषयों की महत्ता को समझा। टीम ने गौशाला में उत्सर्जित गोबर के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा०आर के निरंजन, पशु कल्याण अधिकारी डा० शिल्पा सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा० हरिकान्त पटेल, आई.आई.टी कानपुर की टीम गौशाला प्रभारी ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js