रेलवे पुलिस ने अवैध 37 लीटर शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी आरपीएफ ने शराब तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ट्रेन के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य तक खराब की तस्करी आम बात हो चली है। बताते चलें बिहार को जोड़ने वाली सड़कों पर पुलिस की निगरानी बढ़ जाने से तस्करों ने ट्रेनों से शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया है। शनिवार रविवार की रात करीब दो बजे स्टेशन के हैरिसगंज पुल पार झकरकटी पुल के कच्चे रास्ते पर पीपल के पेट के पास से पुलिस चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त के पास से 204 व्हिस्की 180एमएल 37 लीटर बरामद किया है। जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई को सफलता मिली। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ट्रेनों से शराब बिहार में पहुंचाकर अधिक दाम पर बेचते हैं। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार ने बताया कि अभियुक्तों से बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग एक लाख है। दोनों अभियुक्त राजन कुमार यादव उम्र 21 जिला बेगूसराय बिहार, अंशु कुमार यादव जिला खगरिया बिहार के रहने वाला हैं।
अभियुक्तगण नाजायज अंग्रेजी शराब बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। हिरासत में लेकर पूछताछ के क्रम में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि पूर्व मे भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके है। पुलिस से बचने के लिए घरेलू उपयोग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला दो प्लास्टिक के बोरी मे छुपाकर उपरोक्त नाजायज शराब ले जाया जा रहा थे। अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment