79 स्वतंत्रता दिवस पर महापौर व नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान के साथ किया झंडारोहण
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में शहीदों को श्रद्धांजलि, ध्वजारोहण और सांस्कृतिक आयोजन शामिल। अमर जवान चौक और कर्राहील पार्क, मोतीझील में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, महापौर, पार्षदगण और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर निगम प्रांगण, मोतीझील में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गांधी संगीत महाविद्यालय और नगर निगम उच्चतर माध्यमिक इण्टर कॉलेज, तिलक नगर के छात्रों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। नगर निगम सभागार, मोतीझील में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों और छात्रों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना और स्वच्छ, सुंदर और विकसित कानपुर नगर के निर्माण के लिए मिल-जुलकर कार्य करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। इस प्रकार नगर निगम, कानपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम गरिमामय एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
Post a Comment