इनर व्हील क्लब ने स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन

इनर व्हील क्लब ने स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन 

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। इनर व्हील क्लब ने स्वरूप नगर स्थित निजी होटल में स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां क्लब के तमाम सदस्य मौके पर मौजूद रहे। स्वरूप नगर स्थित रॉयल क्लिफ होटल में इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने मिलकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डॉ सुरुचि सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ सुरुचि सक्सेना ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इनर व्हील संगठन विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। 

जिसके द्वारा शिक्षा,स्वास्थ,पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक कल्याण और जरूरतमंदों के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है। वहीं, जिला उपाध्यक्ष मनीषा बाजपेई ने इनर व्हील फ्रेंडशिप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन सदस्यों को आपसी सहयोग, भाईचारे और सेवाभाव से जोड़ता है। वहीं, क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सबा यूनुस ने क्लब में मौजूद सभी लोगो को क्लब के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इनरव्हील के न्याय अध्याय को करुणा से भरपूर, सेवा से परिपूर्ण और सहयोग से प्रेरित बनाने की प्रतिज्ञा ली। जहां उन्होंने नव युवाओं को प्रेरणा देते हुए बताया कि सपनो की उड़ान के पंख कभी छोटे नहीं होते है। बस उड़ान में सफलता प्राप्त करने वाला होना चाहिए। जहा कार्यक्रम में डॉ. मोहिनी शुक्ला, डॉ. मोहिनी अग्रवाल, डॉ. मनीषा शुक्ला, रति गुप्ता, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. अनीता निगम, डॉ. नीति, डॉ. रश्मि दुबे, रूचि अग्रवाल, डा अर्चना मिश्रा, डा अर्चना तिवारी, संध्या पांडेय, डा सीमा निगम आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js