आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम ने 8 किलों मादक पदार्थ साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त टीम ने 8 किलों मादक पदार्थ साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 




Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे पुलिस की संयुक्त रूप चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क चेकिंग अभियान में एक अभियुक्त को मादक पदार्थ से भरे दो बैग के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात करीब दो बजे जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दस के दिल्ली छोर से 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति जोकि दो पिट्ठू बैग लिए जाता देखा संदिग्ध लगने पर रोककर उससे पूछताछ की गई।

संतोष जनक जवाब न देने पर दोनों बैगों को जांच की गई तो उस बैगों में मादक पदार्थ से भरा पाया। अभियुक्त को जीआरपी थाने लाया गया। अभियुक्त किशन चतुर्वेदी (26) जिला मैनपुरी मोहल्ला काजी पूर्वी करहल थाना उत्तर प्रदेश का निवासी के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशन चतुर्वेदी के पास से 8 किलों 208 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। भुनेश्वर से लेकर करहल जिला मैनपुरी ले जा रहा था।

किशन चतुर्वेदी पर NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा है। और आसपास के इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखा जा सके।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js