जलकल ने मशीन से कराई चालीस दुकान में भरे सीवर की सफाई

जलकल ने मशीन से कराई चालीस दुकान में भरे सीवर की सफाई

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। चालीस दुकान मार्केट में बुधवार देर रात हुई बारिश से बुरी तरह सीवर जलभराव हो गया। स्वतंत्रता दिवस में झंडारोहण व मार्केट में आने जाने वाले लोगों की समस्या को देखते हुए जोन तीन जलकल अधिशाषी अभियंता ने दोनों वार्डो के पार्षद की मौजूदगी में सुपर शकर मशीन लगवाकर सड़क पर पड़ी सीवर सिल्ट साफ कराया। किदवई नगर चालीस दुकान में करीब दो सौ से ज्यादा दुकानें मौजूद है।मार्केट में खरीदारी के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों का जमावड़ा लगता है। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के दौरान दुकानों के सामने भरे सीवर जलभराव व सिल्ट से मार्केट में आने जाने वाले का जीना मोहाल हो गया। पार्षद आलोक यादव व गिरीश बाजपेई ने जनता समस्या को लेकर जोन तीन अधिशाषी अभियंता को मामले की जानकारी दी। जोन तीन अधिशाषी अभियंता नबीला खान ने आज दोनों पार्षदों की मौजूदगी में दो सुपर शकर मशीन की मदद से सीवर की सफाई कराते हुए सड़क पड़ी सिल्ट की सफाई कराई। जहां जेई मन्नू कुमार साहनी, पार्षद गिरीश बाजपेई, आलोक यादव मौके पर मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js