वेटनरी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर किशनपुर घायल बीमार गौवंशों के लिये वरदान

वेटनरी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर किशनपुर घायल बीमार गौवंशों के लिये वरदान 


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम द्वारा घायल और बीमार गौवंशों के लिए वेटनरी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर किशनपुर में चौबीस घंटे सप्ताह के सातों दिन एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है। इस सेवा के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से घायल, बीमार और असाध्य गौवंशों को चिकित्सा के लिए लाया जाता है। डॉ. हरिकांत पटेल और डॉ. प्रदीप दीक्षित, घायल और बीमार गौवंशों का इलाज करते हैं। मेडिकल स्टोर में दवाइयों का भंडार किया जाता है। दो पैरावेट की तैनाती की गई है जो गौवंशों की देखभाल करते हैं। शहर की आबादी और पशुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत वेटनरी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर की क्षमतावृद्धि का डीपीआर शासन को भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे पशुओं को पकड़कर वेटनरी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर में संरक्षित कर इलाज और देखभाल की जाती है। एबीसी सेंटर किशनपुर में कुत्तों की शिकायतों के निस्तारण और बधियाकरण कार्य हेतु क्षमतावृद्धि की गई है। इस सेंटर में प्रतिदिन लगभग 60 कुत्तों का बधियाकरण किया जा रहा है। शहर में 5 डॉग कैचिंग वाहन मय दस्ते सहित तैनात किए गए हैं जिसमें 15 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।एबीसी सेंटर किशनपुर में शिकायतों के निस्तारण से प्राप्त पागल और कटखने कुत्तों को रखने की व्यवस्था की गई है जहां उचित प्रबंधन में रखकर उनके व्यवहार की भी जांच की जाती है। बधियाकरण के द्वारा श्वानों के व्यवहार में मानवीय तरीके से सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और श्वानों की जनसंख्या में कमी लाकर मानव-श्वान संघर्षों को कम किया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js