रेलवे प्लेटफार्म पर बिना प्राइस लिस्ट बिक रहे खाने के पैकेट जब्त

रेलवे प्लेटफार्म पर बिना प्राइस लिस्ट बिक रहे खाने के पैकेट जब्त 



Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे स्टेशनों पर खान पान सामाग्री पर शिकायत बनी रहती है। स्टालों और वेंडरों की विभिन्न प्रकार की शिकायत पर अधिकारी भी चिंतित हैं। ऐसे में खान पान सामाग्री की गुणवत्ता की भी जांच जरूरी है। वही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खान पान अधिकारी गौरव कुमार ने निरीक्षण करना शुरू किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टालों का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर बेच रहे वेंडरों के समोसा की गुणवत्ता जांची समोसों को तोड़कर देखा सारे समोसे सही जाए गए।



पूर्व में समोसे की शिकायत थी कि समोसों  में पड़ रही आलू छिलके सहित डाली जा रही थी। अधिकारी सख्ती के बाद गुणवत्ता सही हुईं। वही प्लेटफार्मों पर वेंडरों और स्टालों में खाने के पैकेटों की जांच की कई वेंडरों की जांच में पाया कि खानों के पैकेटों में प्राइस लिस्ट कंपनी का नाम नहीं है। पकड़े जाने पर वेंडरों ने कहा कि प्राइस लिस्ट के स्टिकर लाने लड़का गया है। खान पान अधिकारी ने बिना देरी करते हुए उन खाने के पैकेटों को जब्त कर लिया। और कहा बिना प्राइस लिस्ट कंपनी के प्लेटफार्म कैसे आया है जब पैकेट बनाए गए तब क्यों नहीं लगाया। अधिकारी ने सभी स्टालों को निर्देशित किया कि स्टालों पर साफ सफाई रखें पानी की बोतलों व अन्य सामानों पर ओवर चार्जिंग न करें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

इन स्टालों के खाने की सामाग्री की गई जब्त 

👇👇

सोपान, आर के फूड, एस बी कैटरिंग 

खाने के पैकेटों में प्राइस लिस्ट कंपनी स्टॉल नाम नहीं था। इन सभी स्टालों पर जुर्माने की होगी कार्रवाई। लगभग तीन हजार रुपए के खाने के पैकेट किए गए जब्त 

 गौरव कुमार 

खान खाप अधिकारी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js