लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सफाई नायक निलंबित
नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण में वार्ड 66 के श्रीराम चौक के पास मिले थे कूड़े के ढ़ेर
सफाई के निर्देश के बाद भी बरती गई उदासीनता, जांच के लिए अधिकारी नामित
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। कूड़े के ढ़ेर, नालियों में गंदगी मिलने और निर्देश के बाद भी सफाई न करने के मामले में नगर आयुक्त ने वार्ड 66 में तैनात सफाई नायक को निलंबित कर दिया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के औचक निरीक्षण में श्रीराम चौक के पास गंदगी मिली थी। इसपर गुरुवार को सफाई नायक के खिलाफ लापरवाही और अनुशासहीनता पर कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने 28 जून को वार्ड 66 जोन 2 का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय वार्ड 66 जोन-2 क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत श्रीराम चौक के पास नालियों में गन्दगी मिली। कूड़े के ढ़ेर लगे होने के साथ ही जगह-जगह कूड़ा बिखरा पाया गया। इसके साथ अतिरिक्त नाली भरी पाई गई। इसके बाद नगर आयुक्त ने यहां तैनात सफाई नायक महेश को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद सफाई कार्य में लापरवाही बरती गई। दोबारा जांच में पाया गया कि समस्या को दूर नहीं किया गया है। इसपर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, दायित्व निर्वाहन विहीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने में नगर आयुक्त ने गुरुवार को सफाई नायक को निलंबित कर दिया। नगर आयुक्त ने मामले में जांच के लिए एक अधिकारी नामित कर दिया है।
Post a Comment