नलों में सीवर युक्त पानी की सप्लाई हो रही है, जूही में नलों से आ रहा सीवर जैसा पानी

नलों में सीवर युक्त पानी की सप्लाई हो रही है, जूही में नलों से आ रहा सीवर जैसा पानी


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। दूषित पेयजल और सीवर समस्या से जूही के लोग परेशान हैं। यहां के नलों में सीवर युक्त पानी सप्लाई हो रही है। पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने जलकल के महाप्रबंधक और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र देकर कहा कि जूही क्षेत्र में पिछले दो माह से मेट्रो की वजह से सीवर समस्या विकराल रूप से बनी हुई है। क्षेत्रों में पेयजल लाइनों में सीवर युक्त पानी आ रहा है। विनोवा नगर, राखी मंडी वह जूही के दर्जनों मोहल्ले में समस्या है। उन्होंने कहा कि जलकल व नगर निगम के उच्च लोगों की भूमिका सही नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी की यदि दो दिनों के अंदर दूषित पेयजल की समस्या का निदान ना किया गया तो शनिवार को दूषित पानी से जलकल मुख्यालय को धोएंगे। मुख्यालय पर जूही की जनता द्वारा घंटी घंटा बजाकर अधिकारियों को जगाया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js