बारिश के बाद व्यवस्था बद से बदतर, सड़कों पर बजबजा रहा सीवर
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। शहर में बारिश से कई इलाकों में जलभराव और गंदगी की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। सनिगंवा वार्ड 62 के मंगला बिहार-2 क्षेत्र में सीवर का पानी सड़कों पर बजबजा रहा है। जिससे स्थानीय निवासियों के लिए अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नालियां न बनी होने अधूरी सड़कों के कारण बारिश का पानी निकल नहीं रहा है। जिससे इलाका नरक जैसा बन गया है। मंगला बिहार के निवासियों ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर न तो नालियां हैं और न ही सड़कें पूरी तरह से निर्मित हैं। इस कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे गंदगी और बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया, सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने में डर लगता है। नगर निगम की उदासीनता के कारण हम इस नरक में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पार्षद भवानी शंकर राय स्थानीय लोगों की समस्या देखने कभी नहीं आते हैं। आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद का चेहरा क्षेत्र में शायद ही कभी दिखाई दिया। शांति देवी ने कहा, कि हमने बार-बार पार्षद से इस समस्या को हल करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
Post a Comment