नाली पर अतिक्रमण किया तो उपद्रव की हो सकती एफआईआर
नगर निगम ने शहर के दर्जन से अधिक घरों को नोटिस जारी कर दी
अतिक्रमण हटाने के निर्देश, अर्थ दंड के साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। घर के बाहर नाली के ऊपर कब्जा करने व फुटपाथ पर चबूतरा बनाकर नाली को रोकने पर अब कानूनी कार्रवाई होगी। नगर निगम ने शहर में ऐसे लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। शहर के सभी 6 जोन में लगभग 10 दर्जन घरों को चिन्हित कर नोटिस भेजी गई है और तत्काल नाली के ऊपर से कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम ने यह भी कहा है कि अतिक्रमण को 15 के अंदर स्वयं हटा लें, नहीं तो अतिक्रमण हटाने पर अर्थदण्ड सहित वसूली भी होगी।
शहर में स्वास्थ्य विभाग के नालों नालियों पर सबसे अधिक कब्जे हैं। लोगों ने यहां नाली के ऊपर पक्के निर्माण बना लिए। इससे जब नाली सफाई के लिए सफाई कर्मचारी जाते हैं तो सही से सफाई नहीं होती है। कई बार तो भवन स्वामी कर्मचारियों से लड़ जाते हैं और सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। बरसात होने पर यही समस्या बड़ी मुसीबत बन गई है।
नालियों से पानी न निकलने की वजह से जलभराव की स्थिति खड़ी हो गई है। जिससे रोजना लोग परेशान हो रहे हैं। जोन 3 में जूही, किदवर्द नगर, टीपी नगर, साकेत नगर जोन 5 में गोविंद नगर, बर्रा, रतनलाल नगर, दादा नगर समेत कई क्षेत्रों में भीषण जलभराव हो रहा है। जिसके बाद नगर निगम ने ऐसे भवन जिसके बाहर नालियों पर पक्के निर्माण हैं उनको नोटिस देना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी जोनलों को जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही इनके कारकों को रोकने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment