ब्रह्मपुरी गली के निवासी जलभराव से परेशान, गुरुद्वारा रोड पर गड्डे ही गड्डे

ब्रह्मपुरी गली के निवासी जलभराव से परेशान, गुरुद्वारा रोड पर गड्डे ही गड्डे


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। नवाबगंज स्थित ब्रह्मपुरी गली के निवासी जलभराव से परेशान हैं। अंग्रेजों के जमाने की सीवर लाइन बार-बार चोक हो जाती और पानी निकासी नहीं हो पाती है। साथ ही अंडरग्राउंड केबल डालने में खोदाई के बाद केस्को ठेकेदार मलबा छोड़कर चला गया। यह मलबा नालियों में पड़ा है और सड़के क्षतिग्रस्त हैं। वार्ड-43 में आने वाले इस क्षेत्र की करीब एक हजार लोगों की आबादी इस समस्या से जूझ रही है। नालियों व गलियों में जलभराव रहता है। बारिश में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि इस संबंध में पार्षद, जलकल के अवर अभियंता से लेकर महाप्रबंधक तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। सड़कें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके अलावा, दो साल पहले अंडरग्राउंड केबल डालने खोदाई की गई। कर्मचारी मलबा छोड़कर चले गए जो नालियों में एकत्र है। विष्णुपुरी स्थित नवाबंगज गुरुद्वारा वाले मार्ग पर 15 से लेकर 20 छोटे, बड़े गड्डे हैं। गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार मान सिंह बग्गा ने बताया कि पूरी सड़क क्षतिग्रस्त है। इससे गुरुद्वारा आने-जाने वालों को दिक्कत होती है। कई बार वाहन सवार इन गड्डों में फंसकर गिर चुके हैं। आए दिन कोई न कोई राहगीर जख्मी हुआ करता है। नगर निगम में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

👇👇

ब्रह्मपुरी गली में जल निगम को अमृत- 2 योजना से नई लाइन डाली जानी है। इसकी डीपीआर बन चुकी है। करीब साढ़े तीन सौ करोड़ से सीवर लाइन के कार्य सभी जगह होने हैं। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। - आनंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक, जलकल

👇👇

सड़क खोदकर मलबा छोड़ने और गुरुद्वारा रोड के क्षतिग्रस्त मार्ग की शिकायत नहीं मिली थी। टीम भेजकर दिखवाते हैं। - एसएफए जैदी, मुख्य अभियंता, नगर निगम

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js