भू माफियाओ पर प्रधान व लेखपाल मेहरबान दीं सरकारी जमीन 40 फ़ीट रोड
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर बिधनू । जहाँ एक ओर उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भू माफियों पर नकेल कसने के लिये दिनरात अधिकारियो के निर्देसित कर रहे है वही दूसरी ओर बिधनू ब्लॉक के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन गावों मे भू माफिया पूरी तरह ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करके मोटा मुनाफा कमा रहे है। राजस्व विभाग की अनदेखी व मिली भगत से सरकारी जमीनों पर कब्जे का खेल खुलेआम चल रहा है। जानकारी के अनुसार बिधनू ब्लॉक के हाजीपुर गॉव मे ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से भू माफियों पर इतना मेहरबान की भू माफियों को मोटो मुनाफा देने के लिये ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी जमीन से 40 फिट का रास्ता दिया गया जिसके चलते रास्ता न होने पर किसान से औने पौने दाम मे लेकर दाम मे लेकर प्लाटिंग करके मोटा मुनाफा कमा रहे फिर प्रधान,लेकापाल, व भू माफियों के साथ बन्दर बाट होता है खुलेआम सरकारी जमीन का पर कब्जे का खेल चल रहा है।
(लेकापाल)
लेखपाल हाजीपुर ने बताया विकास खंड बिधनू के ग्राम पंचायत हाजीपुर मे 15वें वित से आर सी सी सेंटर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
(ग्राम विकास अधिकारी ) हाजीपुर ग्राम विकास अधिकारी पिंकी कुशवाहा ने बताया आर आर सी सेंटर तक 15वें वित्त आयोग से कोई भी प्रस्ताव का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। प्रधान के द्वारा निजी सड़क का निर्माण कराया गया है। (उप जिलाधिकारी )
कानपुर सदर उप जिला अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर दोषों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Post a Comment