उड़ीसा की दो नाबालिक का अपहरण आरपीएफ बचाया, किडनैपर की तलाश जारी

उड़ीसा की दो नाबालिक का अपहरण आरपीएफ बचाया, किडनैपर की तलाश जारी 


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू परिजनों से मिलवाया सेंट्रल आरपीएफ ने उड़ीसा से अपहरण दो नाबालिग बहनों को सफलतापूर्वक बचा लिया है। संबलपुर की रहने वाली 16 वर्षीय प्रियंका पाल और 10 वर्षीय ग्लोरी पाल को ट्रेन संख्या 18309 से रेस्क्यू किया गया। 11 जुलाई 2025 को उड़ीसा पुलिस से सूचना मिलने पर निरीक्षक एस.एन. पाटीदार ने अपनी टीम के साथ ट्रेन की जांच की। महिला कोच में दोनों बहनें सहमी हुई मिलीं। आरपीएफ की महिला कर्मियों की मदद से उन्हें सुरक्षित पोस्ट पर ले जाया गया। दोनों लड़कियां अमोश पाल की बेटियां हैं और महताब नगर, थाना-बुरला, जिला-सम्बलपुर की रहने वाली हैं। डर के कारण उन्होंने अपहरणकर्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अपहरण का मामला 9 जुलाई से दर्ज है और थाना बुरला में BNS की धारा 137 के तहत क्राइम नंबर 0281/2025 पंजीकृत है। 12 जुलाई को उड़ीसा पुलिस के एसआई सुधांशु शेखर पात्र और महिला कांस्टेबल निरुपमा बेहरा ने दोनों बहनों को अपने साथ ले लिया। अपहरणकर्ता की आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई है और उसकी तलाश जारी है। आरपीएफ कानपुर सेंट्रल की इस कार्रवाई से दो नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उड़ीसा पुलिस ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js