कल पीएम आगमन से पहले सीएम ने शहर को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश, महापुरुषों की प्रतिमा हुई साफ
उत्तर प्रदेश कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय, पार्षद एवं नेता सदन नवीन पंडित, अरुण कुमार गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल के साथ कंपनी बाग चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा को साफ कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। बताते चलें कि 20/4 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में होने वाली जनसभा को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे। तत्क्रम में कंपनी बाग चौराहे से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया, उक्त अभियान लगातार दिनांक 24/4 तक पूरे शहर के सभी प्रमुख चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मंदिरों में चलता रहेगा।
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छता को विशेष महत्व दिया था, इस कदम के तहत उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में स्वच्छता और सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जेडएसओ जोन-6 विजय शंकर शुक्ला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।


(Today crime news)
Post a Comment