सिटी साइड से जोड़ने वाली स्वचालित सीढ़ियां व फुट ओवर ब्रिज बनी बाधक

सिटी साइड से जोड़ने वाली स्वचालित सीढ़ियां व फुट ओवर ब्रिज बनी बाधक

रेल मंडल डीआरएम ने सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल स्टेशन की नई बिल्डिंग में बाधक बनी प्लेटफार्म नंबर-9 की स्वचालित व फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां हटेंगी। गुरुवार को प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने इसकी मंजूरी दे दी। वह अपनी टीम के साथ यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीआरएम दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी स्पेशल ट्रेन परख से सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पहुंचे। इसके बाद उन्होंने फूड प्लाजा, वीआईपी लॉज, जीआरपी व आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया। वह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर-2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और अंत में 9 पर पहुंचे। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-9 की स्वचालित सीढ़ियों व फुट ओवर ब्रिज की संरचना को समझा। इसके बाद इनके कुछ पल्ले हटाने के लिए हरी झंडी दी। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने जहां से सीढ़ियां हटाई जानी हैं, वहां निशान लगाया। इसके बाद वह वापस प्लेटफार्म नंबर-1 पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद वापस चले गए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय भूपेश पांडेय, मंडल इंजीनियर आयुष कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर सिग्नल उज्जवल गुप्ता, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर परिचालन प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर टीआरडी वीरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर सामान्य कुंवर सिंह यादव आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि सेंट्रल स्टेशन की नई बिल्डिंग बन रही है। प्लेटफार्म नंबर-9 को इससे व सिटी साइड से जोड़ने में ये स्वचालित सीढ़ियां व फुट ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा बाधक बन रहा था। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग पहले ही इन्हें हटाने की सिफारिश कर चुका था लेकिन अब डीआरएम के मुहर लगाने से रास्ता साफ हो गया है।

प्लेटफार्म नंबर-9 पर अधिकांश लखनऊ की ट्रेनें आती-जाती हैं। इस वक्त शुक्लागंज रेलवे पुल पर 42 दिन का मेगा ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस वजह से इस प्लेटफार्म का उपयोग नहीं हो रहा है। मेगा ब्लॉक 30 अप्रैल तक है, इसलिए रेलवे अधिकारी उससे पहले ही प्लेटफार्म का कार्य पूरा करना चाहते हैं।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js