विद्यालय का लोकार्पण करने आए नेता प्रतिपक्ष को भेंट किया गौरैया घोंसला व दाना-पानी स्टैंड
उत्तर प्रदेश कानपुर। आर्यनगर विधानसभा अंतर्गत हरवंश मोहाल में सदर पूर्व माध्यमिक विद्यालय व मालवीय पार्क बरातशाला, ओपन जिम का लोकार्पण करने शहर आए उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को गौ-गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने साथियों के साथ गौरैया संरक्षण अभियान "दाना-पानी और मकान" के तहत गौरैया घोंसला व दाना-पानी स्टैंड भेंट किया। भेंट स्वीकार करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने अभियान की सराहना की और कहा कि घोंसले को वह अपने घर पर लगवाएंगे। आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे अनवरत अभियान की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे सपा नेता अंबर त्रिवेदी ने कार्यक्रम में आए हजारों लोगों से पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की अपील की। इस अवसर पर पंकज शुक्ला, अभिषेक कुमार, रजनीश, शुभम मिश्रा आदि उपस्थित थे।


(Today crime news)
Post a Comment