गोविंदपुरी- कानपुर-फतेहपुर में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान यात्रियों पर 81,000 रुपये हुआ जुर्माना

गोविंदपुरी- कानपुर-फतेहपुर में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान यात्रियों पर 81,000 रुपये हुआ जुर्माना


उत्तर प्रदेश कानपुर। प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार को गोविंदपुरी-कानपुर-फतेहपुर खण्ड पर वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता के सुपरविजन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज वालों पर जुर्माना लगाया गया। इस जांच अभियान में गाड़ी संख्या 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सुपरफास्ट एवं गाड़ी संख्या 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस की सघन जांच की गई। इस जांच अभियान में कुल 61 यात्रियों को प्रभारित कर 40,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसमें 56 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 39,000 रुपये एवं गंदगी फैलाने वाले 05 यात्रियों को प्रभारित कर 1,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js