सदन की बैठक में ' एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा, पार्षद हाजी सुहैल अहमद ने जताया विरोध
उत्तर प्रदेश कानपुर में पहली बार प्रस्ताव में लगी मोहर
उत्तर प्रदेश कानपुर। गुरुवार को नगर निगम की सदन बुलाई गई, महापौर की अध्यक्षता सदन की कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच कई पार्षद इस बैठक में नहीं हुए शामिल। यह बैठक एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव रखा गया। वही इस प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद नेता हाजी सुहैल अहमद ने प्रस्ताव पर विरोध जताया। पर पार्षद नवीन पण्डित ने कहा कि कांग्रेस के चार पार्षद के विरोध से प्रस्ताव नहीं रुकता अगर विरोध करते हैं तो करते रहे भाजपा ने प्रस्ताव पास कर दिया है। इसी दौरान महापौर ने बोल पड़ी हमारी पार्टी ने लोकसभा में पास कर दिया है। हम भी प्रस्ताव सदन से पास कर भेजेंगे। कांग्रेस कुछ नहीं कर पाएगी। कांग्रेस ने मनमानी तरीके से सरकार चलाया है। हम प्रस्ताव पास कर भेज रहे हैं। पार्षद मोनू गुप्ता ने कहा कि हम बहुमत संख्या में ज्यादा है विरोध करने वालों की संख्या बहुत कम है। कई भी कुछ नहीं कर सकते हैं प्रस्ताव तो पास होकर रहेगा। इस विरोध के बाद मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा प्रस्ताव पास कर राष्ट्रपति को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। नवीन पंडित ने मांग उठाई कि पार्षदों को 5000 रुपये भत्ता और 50 लाख का बीमा संबंधी प्रस्ताव पास किया जाए। सदन में अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर का पार्षदों ने विरोध किया। चंद्रशेखर मुर्दाबाद के नारे लगे।
सदन में भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार से 5 हजार रुपए पार्षद भत्ता व 50 लाख का बीमा कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने पूर्व पार्षद मदन बाबू की बात बताते हुए कहा कि वह कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित हैं। जिस पर सपा पार्षद ने कहा कि हम मदन बाबू की मदद को 5 हजार देंगे। जब लोकसभा व विधानसभा जनप्रतिनिधियों को भत्ता दिया जाता है, तो पार्षदों को क्यों नहीं। जिस पर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव बना कर देने को कहा, नगर आयुक्त ने कहा कि प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, स्वीकृति मिलने के बाद योजना पर मुहर लगेगी। जिसका पार्षदों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब सदन कर्मचारियों को वेतन दे सकता है, तो 110 पार्षदों को भत्ता क्यों नहीं दे सकता। डॉ चंद्रशेखर को हटाए जाने का मुद्दा भी सदन में घूमता रहा। पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी पार्षदों के काम को टालते रहते हैं, इसके साथ ही उन पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि नगर निगम में दो-दो स्वास्थ्य अधिकारी होने के बावजूद किस आधार पर उनकी नियुक्ति कानपुर नगर निगम में है। इस दौरान पार्षद आकर्ष बाजपेई ने कहा कि जब तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई नहीं तो सदन का बहिष्कार अब करेंगे।
Post a Comment