पार्क में मन्दिर के आड़ में अतिक्रमण पर महापौर ने 2 दिन के अन्दर खाली करने के आदेश .....

पार्क में मन्दिर के आड़ में अतिक्रमण पर महापौर ने 2 दिन के अन्दर खाली करने के आदेश .....


उत्तर प्रदेश कानपुर । वार्ड 100 किदवई नगर साइड नंबर एक गीता पार्क में महापौर का समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन हुआ, शिविल कैंप में क्षेत्रीय जनता ने बताया कि साइड नं 1 किदवई नगर में स्थित सार्वजनिक श्री ॐ मन्दिर पार्क में पुजारी द्वारा पार्क के अन्दर कमरे मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया।

 इस समस्या को सुनकर महापौर ने मौके का निरीक्षण किया, जिसे देख महापौर भौचक रह गयी, पार्क स्थित मन्दिर के पुजारी द्वारा मन्दिर के बगल में आम जनता के लिए शादी विवाह में उपयोग आने वाले कमरे में अवैध रूप से निवास करता था। यही नही पुजारी द्वारा पार्क में अपना वाहन भी रखा था। जिसपर पर महापौर ने पुजारी को 2 दिन के अन्दर कमरें को खाली करने के आदेश दिये, जोनल अधिकारी जोन-3 को अवैध अतिक्रमण खाली कराये जाने के निर्देश दिये। वही महापौर द्वारा साइड नं. 1 किदवई नगर में अवैध रूप से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को महापौर ने तत्काल बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी, महापौर ने साइड नं. एक चौराहें के पास अवैध तरीके से नाले के ऊपर बने जनता धर्मकांटे के मालिक को 2 दिन के अन्दर स्वतः हटाने के निर्देश दिऐं। महापौर आपके वार्ड  100 गीता पार्क साइड नं 1 में अधिकतर समस्या उधान विभाग, जलकल विभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग से समबन्धिंत थी।

शिविर में कुल 22 समस्याऐं आयी जिसमें मौके पर 7 का निस्तारण करवा दिया गया। वही दूसरा कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 41 आवास विकास हंसपुरम् में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें क्षे़त्रीय जनता ने बताया की आवास विकास हंसपुम में सबसे अधिक अतिक्रमण की समस्या थी, जिसमें महापौर ने जोनल अधिकारी, जोन-दो अनिरूद्ध सिंह को अतिशीघ्र अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिएं। वार्ड क्रमांक 41 में सबसे अधिक गृहकर जलकल, अभियंत्रण, स्वास्थ्य एवं मार्ग प्रकाश विभाग की थी, जिसके निस्तारण के लिए महापौर ने अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 41 में कुल 32 समस्याऐं आयी जिसमें 13 का मौके पर निस्तारण करवा दिया गया। महापौर आपके वार्ड का अगला शिविर वार्ड क्रमांक 42 परमट में दिन शुक्रवार को 11ः30 बजे पं. शिव नारायण पार्क परमट चौकी के पास एवं महापौर आपके वार्ड क्रमांक 61 तिलक नगर में रामलीला पार्क स्वरूप नगर में सम्पन्न होगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js