युवाओं के लिए अच्छी खबर है,नौकरी का इंतजार खत्म
उत्तर प्रदेश। उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो नौकरी पाने का इतंजार कर रहे। खासकर उनके लिए जो विदेशों में नौकरी का सपना देखते हैं। मुरादाबाद में इसके लिए खास पहल की गई है।
इन देशों में मिलेगा काम जिन देशों में काम का अवसर मिलेगा उनमें इसराइल, जापान और जर्मनी शामिल है।
करना होगा यह काम
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को मुरादाबाद के सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम डॉट up.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसी के बाद आवेदन होगा।
तीनों देशों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं, जिसमें केयर गिवर पेशेंट, केयर गिवर, केयरटेकर सहायक नर्स के पदों पर भर्ती निकली हुई है।
ये होंगे पात्र
इन देशों में कई पदों पर भर्ती निकली है। इजराइल में केयरगिवर, पेशेंट केयर के पदों पर भर्ती होनी हैं। 25 से 45 साल की आयु सीमा के लोग पात्र होंगे। इसमे केरगिवर के लिए हाई स्कूल एवं पेशेंट केयर के लिए जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। जर्मनी में सहायक नर्स के पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिए 1 साल का अनुभव मांगा गया है आयु सीम 24-40 साल आयु सीमा है।
करना होगा यह काम
अभ्यर्थी को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जाकर rojgarsangam.up.gov.in पर रजिस्टर्ड करना होगा।
Post a Comment