स्वरूप नगर खैराबाद हॉस्पिटल गली के पास चलेगा चट्टा मुक्त अभियान, महापौर
वार्डो में नहीं आते कोई सफाई कर्मचारी
उत्तर प्रदेश कानपुर । वार्ड 61 रामलीला पार्क स्वरूप नगर में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय जनता ने बताया की खैराबाद हॉस्पिटल वाली गली के पास अवैध चट्टा संचालित है जिसके कारण आस-पास जानवर का मलमूत्र गलियों व नालियों में बह कर आ जाता है। जिसके कारण क्षेत्र में महामारी फैलने की संम्भावना रहती है। जिस पर महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वासन दिया की अतिश्रीघ स्वरूप नगर को चट्टे से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही अभियान चलाकर चट्टा संचालकों पर कठोर कार्रवाई होगी। वही क्षेंत्र में सबसे अधिक समस्या जलकल, एवं उधान से संबंधित थी, जिस पर महापौर ने अधिशासी अभियन्ता जलकल एवं उधान अधिकारी को शिकायतों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 10 समस्याऐं आयी जिसमें 4 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। वही महापौर आपके वार्ड का अगला कार्यक्रम वार्ड 42 परमट चौकी के पास समपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्रीय जनों ने महापौर को बताया यहा सफाई के लिए कोई भी कर्मचारीं नही आता जिसपर महापौर ने जेड एस ओ 4 को मौके पर सफाई के आदेश दिए और महापौर ने यह भी कहा की अब अगर शिकायत आयी तो कार्रवाई निश्चित है। वही महापौर आपके वार्ड में जलकल विभाग,स्वास्थ विभाग एवं मार्ग प्रकाश की थी। महापौर आपके वार्ड में कुल 15 समस्याऐं आयी जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
Post a Comment